Madhya Pradesh : नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और थावरचंद गेहलोत को आया PMO से फोन

404

Madhya Pradesh : नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और थावरचंद गेहलोत को आया PMO से फोन

PM Modi swearing in ceremony:सांसद नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल को पीएमओ से मंत्री बनने के लिए फोन आया है।

भोपाल। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ उनके मंत्री भी शपथ लेंगे। मध्यप्रदेश से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और थावरचंद गेहलोत को पीएमओ से मंत्री बनने के लिए फोन आने की बात सामने आ रही है।

सांसद पटेल दमोह लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव जीते हैं। पिछले बार उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह को 2 लाख 13000 वोटों से पराजित किया था और इस बार अपनी ही पिछली जीत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्होंने कांग्रेसी प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी को 3 लाख 53 हजार 411 वोटों से पराजित किया है। दमोह लोकसभा क्षेत्र से यह पहला मौका होगा कि किसी सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

Источник