Weather Update : यहां आसमान से बरस रही आग से मिली राहत, ओलों के साथ हुई जोरदार बारिश

402

Weather Update : यहां आसमान से बरस रही आग से मिली राहत, ओलों के साथ हुई जोरदार बारिश

Weather Update : पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भीषण लू चल रही है। इस बीच बारिश की खबर राहत पहुंचाने वाली है।

डिंडोरी। पूरे देश में इस वक्त आसमान से आग बरस रही है। मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। प्री-मानसून बारिश के बाद भी कई जिले ऐसे हैं, जहां लोगों को गर्म हवा के थपेड़े सहने पड़ रहे हैं। पारा कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। ग्वालियर अंचल और बुंदेलखंड के सागर, दमोह जैसे जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है। इस बीच डिंडोरी से जरूर राहत भरी खबर आई है। यहां के गोरखपुर में आज दोपहर प्री-मानसून की जोरदार बारिश हुई। आज दोपहर अचानक यहां मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने लगी। कई स्थानों पर ओले गिरने की भी खबर है। इससे मौसम खुशगवार हो गया और सूरज की तपिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

Источник