सिवनी जिले में मुरम की खदान धंसी, दो मजदूरों की मौत, तीन गंभीर

444

सिवनी जिले में मुरम की खदान धंसी, दो मजदूरों की मौत, तीन गंभीर

सिवनी जिले के उगली थानांतर्गत रूमाल गांव में यह हादसा हुआ।

सिवनी। जिले में पहाड़ी से मुरम निकालने के दौरान एक खदान धंस गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन मजदूर गंभीर घायल हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले के उगली थानांतर्गत रूमाल गांव के बाहरी हिस्से में घर की नींव भरने के लिए पहाड़ी से मुरम खोदते वक्त खदान का बड़ा हिस्सा धंसककर मजदूरों पर गिर गया।

इसमें दबने और दम घुटने से मौके पर काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए।

Источник