नरेंद्र मोदी को फिर पीएम चुनने पर इस BJP पार्षद ने किए जनता के जूते साफ

448

नरेंद्र मोदी को फिर पीएम चुनने पर इस BJP पार्षद ने किए जनता के जूते साफ

Indore News : भाजपा पार्षद संजय कटारिया ने लोगों के जूते पॉलिश कर मोदी जी को फिर पीएम बनवाने के लिए आभार जताया।

इंदौर। नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है। लेकिन इंदौर के भाजपा पार्षद संजय कटारिया ने अपनी खुशी का इजहार एक अलग ही अंदाज में किया। शहर के रेडिशन चौराहे पर बैठकर उन्होंने लोगों के जूते पॉलिश कर मोदी जी को फिर पीएम बनवाने के लिए आभार जताया। पार्षद कटारिया ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि नेता वीआईपी कल्चर छोड़ें और सामान्य तरह से आम जनता की सेवा करें। इसी के तहत उन्होंने आम जनता का आभार व्यक्त करने के लिए जूते पॉलिश कर इस मुहिम की शुरुआत की है। भाजपा पार्षद द्वारा जूते पॉलिश करने की बात सुनकर उनके इस अंदाज को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

नरेंद्र मोदी को फिर पीएम चुनने पर इस BJP पार्षद ने किए जनता के जूते साफ

Источник