सिवनी जिले में बाघ ने फिर किया हमला, लाइनमैन को किया घायल

468

सिवनी जिले में बाघ ने फिर किया हमला, लाइनमैन को किया घायल

इससे पहले 1 मई को बाघ ने शौच करने जंगल गए परासपानी गांव निवासी युवक पंचम गजबे (22) को हमला कर घायल कर दिया था।

सिवनी। दक्षिण सामान्य वनमण्डल के कुरई वनपरिक्षेत्र अंतर्गत परासपानी गांव में जंगल से लगे खेत में बिजली लाइन सुधार रहे लाइनमैन यशवंत बिसेन (58) पर मंगलवार शाम बाघ ने हमला कर घायल कर दिया।

लाइनमैन के साथ सुधार कार्य में जुटी पेट्रोलिंग टीम ने शोरगुल कर बाघ के जबड़े और पंजे में फंसे लाइनमैन की जान किसी तरह बचाई। पीपरवानी स्वास्थ्य केन्द्र में घायल यशवंत बिसेन का प्राथमिक इलाज कर उसे कुरई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

बाघ के हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 1 मई को बाघ ने शौच करने जंगल गए परासपानी गांव निवासी युवक पंचम गजबे (22) को हमला कर घायल कर दिया था। तीन दिन बाद एक बार फिर लाइनमैन पर किए गए बाघ के हमले से क्षेत्रवासी दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ कभी भी लोगों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

Источник