Madhya Pradesh : शिवपुरी में ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे 9 लाख का गांजा, 4 गिरफ्तार

407

Madhya Pradesh : शिवपुरी में ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे 9 लाख का गांजा, 4 गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना के बाद हाइवे पर जांच लगाई गई थी।

शिवपुरी। दिनारा पुलिस ने बुधवार को एक ट्रक में छिपाकर लाया जा रहा 9 लाख रुपए का गांजा पकड़ा है। ट्रक के फर्श की चादर के नीचे 92 पैकेट्स में गांजे को छिपाकर रखा गया था।

दिनारा थाना प्रभारी केएन शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद हाइवे पर जांच लगाई गई थी। इस दौरान करैरा की ओर आ रहे ट्रक को रोका तो चालक नहीं रुका। पीछा कर ट्रक को पकड़ा गया।

फर्श पर लगी चादर पर शक हुआ तो इसके नट बोल्ट खोलकर देखे तो 92 पैकट्स में गांजा भरा मिला। पुलिस ने आरोपितों मलखान (38) पुत्र ज्वाला प्रसाद राय निवासी टीला, मोहन सिंह (28) पुत्र बनमाली बाढ़ई, गजेन्द्र सिंह (30) पुत्र लखन लाल दुबे, देवेन्द्र (25) पुत्र पूरण राय निवासी टीला को गिरफ्तार किया है।एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा।

Источник