Shajapur News : शौर्य यात्रा निकलने से पहले संवेदनशील क्षेत्र में नहीं खुली दुकानें

370

Shajapur News : शौर्य यात्रा निकलने से पहले संवेदनशील क्षेत्र में नहीं खुली दुकानें

शौर्य यात्रा निकलने के पहले संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्र मनिहार वाली और नई सड़क के एक हिस्से की सभी दुकानें लगभग बंद हैं।

शाजापुर। राजपूत समाज शौर्य यात्रा निकलने के पहले शहर के संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्र मनिहार वाली और नई सड़क के एक हिस्से की सभी दुकानें लगभग बंद हैं। बताया जा रहा है दुकानें लोगों ने स्वेच्छा से ही बंद की हैं। उल्लेखनीय है कि बीते साल राजपूत समाज की शौर्य यात्रा पर मारवाड़ी क्षेत्र में एक वर्ग द्वारा पथराव कर दिया गया था। जिससे बड़ा विवाद हो गया था। वाहनों में आग भी लगा दी गई थी। जिसे देखते हुए इस साल यात्रा को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील मनिहारवाड़ी क्षेत्र के करीब एक दर्जन घरों के छतों की तलाशी लेकर एक दिन पहले एक डंपर पत्थर पुलिस द्वारा घरों के ऊपर से हटवाए गए हैं।

वहीं पिछले साल के विवाद में सामने आए संदिग्ध लोगों से बॉन्ड भी भरवाए गए हैं। बाजार नहीं खुलना चर्चा का विषय बन गया है। इसी के साथ आज सुबह मनिहारवाड़ी क्षेत्र में नगर रक्षा समिति के युवाओं को तैनात किया गया था। जिस पर वहां के रहवासियों ने आपत्ति ली और सदस्यों को क्षेत्र में खड़ा नहीं होने दिया। इसके बाद समिति सदस्य नई सड़क पर आकर बैठ गए और वहीं से निगरानी कर रहे हैं। इस बात की जानकारी लगने पर एसपी पंकज श्रीवास्तव भी वहां पहुंचे थे। हालांकि वह अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देकर रवाना हो गए। राजपूत समाज की यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें बड़ी संख्या में राजपूत समाज के नागरिक शामिल हैं।

Shajapur News : शौर्य यात्रा निकलने से पहले संवेदनशील क्षेत्र में नहीं खुली दुकानें

Shajapur News : शौर्य यात्रा निकलने से पहले संवेदनशील क्षेत्र में नहीं खुली दुकानें

Источник